उत्तराखण्डः अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई! पोकलैंड मशीन के साथ 7 वाहन सीज

Spread the love

पिथौरागढ़। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पिथौरागढ़ में शनिवार को अवैध खनन पर कार्रवाई की गई। डीएम के कड़े तेवरों के बाद अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है। बीती रात्रि खनन और परिवहन विभाग ने घाट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन में लगी एक पोकलैंड मशीन और सात वाहन सीज कर दिये। सुबह तड़के पांच बजे दोबारा हुई कार्रवाई में अवैध खनन सामग्री ला रहे दो वाहनों को सीज किया गया। मानसून काल में खनन प्रतिबंधित होने के बावजूद नदियों का सीना चीरा जा रहा है। खनन कार्य दिन की जगह रात में कराया जा रहा है। जिलाधिकारी को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी।


Spread the love