दर्दनाक सड़क हासदा: चलती बाइक पर पलटा रेता बजरी से भरा दस टायरा ट्राला, छात्र नेता की मौत, एक गंभीर

Spread the love

हल्द्वानी बाईपास मार्ग पर रेता बजरी से भरा दस टायरा ट्राला चलती बाइक पर गिरने से छात्र नेता की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्राले को क्रेन से उठाकर बमुश्किल दोनों बाइक सवारों को बाहर ट्राले के नीचे से निकाला गया। तब तक छात्र नेता की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में उसके साथी किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जहवारनगर शांतिपुरी निवासी 30 वर्षीय छात्र नेता धन सिंह मेहरा पुत्र जीत सिंह मेहरा अपने साथी पजावा रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय इस्लाम पुत्र छुन्नम के साथ शनिवार दोपहर बाइक संख्या यूके 06ए एक्स 9125 पर किच्छा से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। करीब 12 बजे हल्द्वानी बाईपास पर शनि मंदिर के निकट हल्द्वानी की ओर से आ रहा दस टायरा ट्राला संख्या यूके 06सीबी 4647 अचानक अनियंत्रित होकर बाइक के उपर पलट गया। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में लोगों ने मौके पर क्रेन मंगवाई । क्रेन की मदद से ट्राले को हटाकर दोनों बाइक सवारों को ट्राले के नीचे से निकाला गया। तब तक छात्र नेता धन सिंह की मौत हो चुकी थी। जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल था उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। हादसे में छात्र नेता धन सिंह की मौत से छात्र नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। छात्र नेता धन सिंह का रूद्रपुर महाविद्यालय की छात्र राजनीति में अच्छा खासा वर्चस्व रहता था। दुर्घटना में धन सिंह की मौत की सूचना पर कई छात्र नेता भी किच्छा पहुंच गये। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त किया।


Spread the love