उत्तराखण्डः अनियंत्रित होकर सांड से टकराई बाइक! राजमिस्त्री के पेट में घुसा सींग, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

Spread the love

हल्द्वानी। आवारा सांड लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। एक तरफ इनकी वजह से जहां सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है, वहीं कई मौकों पर आवारा सांड लोगों पर हमला कर देते हैं। ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर दोस्त के साथ काम खत्म कर घर लौट रहा राज मिस्त्री हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार राजमिस्त्री की बाइक अंधेरे में एक सांड से टकरा गई। जिसके बाद सांड की सींग राज मिस्त्री के पेट में घुस गई। आनन-फानन में घायल राजमिस्त्री को एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नगला उदयी भमौरा बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मोतीराम पुत्र सेवा राम पेशे से राज मिस्त्री था। वह बेरीपड़ाव हल्द्वानी में पत्नी, तीन साल के बेटे और आठ माह की बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था। बताया जाता है कि मोती राम लालडांठ में स्थित एक भवन के निर्माण लगा था। काम खत्म करने के बाद वह साथी श्रमिकों के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था। रामपुर रोड पंचायत घर में अंधेरा था। जहां अचानक उसकी बाइक सांड से टकरा गई। टक्कर से मोतीराम, सांड की ओर उछला। जिसके बाद सांड का सींग मोतीराम के पेट में घुस गया। इस घटना में मोतीराम का दूसरा साथी बाल-बाल बच गया।


Spread the love