बंद घर के ताले तोड़ बैट्री और इन्वर्टर में हाथ साफ करने वालें चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी। शहर में बन्द घरों से नये बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणेश चंद्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी महादेव भट्ट कॉलोनी नवाबी रोड हल्द्वानी द्वारा मुखानी थाने में तहरीर दी गयी कि उनका पीपल पोखरा नंबर 1 लामाचौड़ में स्थित एक मकान जो बंद रहता है,जिसे देखने के लिए वह बीती 17 जुलाई को वहां गया थे।
वहां पहुंच कर उन्हें घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिल, इसके अलावा घर के अंदर लगा हुआ नया इनवर्टर बैटरी गायब मिली, जिस सम्बंध में उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
जिसपर पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में अज्ञात के खिलाफ धारा 457 /380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह को दी गई।
जिसपर चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने एवं चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर टीम को पतारसी व सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया।
टीम उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह के द्वारा मय कॉन्स्टेबल महबूब अली,कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल एहसान अली के द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भली-भॉति अवलोकन किया गया।
जिसमें चोरी की घटना में प्रकाश में आये व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को करीब 8ः30 बजे बिना नंबर की मोटरसाइकिल हौंडा स्प्लेंडर में बैठे अभियुक्त अर्जुन गोस्वामी उर्फ अज्जू पुत्र हरीश गोस्वामी निवासी ग्राम कुरिया गांव थाना मुखानी जिला नैनीताल व साहिल आर्या पुत्र प्रदीप आर्या निवासी घुनीपुर जीवानंद लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल को एवीएम स्कूल तिराहा लामाचौड़ चौकी के पास से मय चोरी की बैटरी व इनवर्टर कीमत लगभग 18000 रुपए के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में एसआई महेंद्र राज सिंह, कॉन्स्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी व कॉन्स्टेबल एहसान अली मौजूद रहें।


Spread the love