रामनगर ::- नशे का जाल फैलाने की फिराक में था ये शातिर तस्कर, नैनीताल पुलिस ने 1.409 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार।
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत उ.नि कृष्ण गिरी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त मौ. आमिर उर्फ हसीबा पुत्र मौ. रईश उम्र 28 वर्ष को शकील के बगीचे के पास पूंछड़ी रामनगर से कुल 1.409 किलो गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसे बुधवार को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत भी किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
1. उ.नि कृष्णा गिरी।
2. कानि. हेमन्त सिंह।
3. का. संजय सिंह।
रामनगर : पुलिस ने 1.409 किलो गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
- Advertisment -