नीट यूजी 2023 में उत्तराखंड से टॉपर बनी देहरादून की शगुन गहलोत

Spread the love

देहरादून की छात्रा शगुन गहलोत ने नीट यूजी 2023 परीक्षा में 720 में से 700 अंक लाकर ऑल इंडिया में 320वीं रैंक हासिल की है। शगुन ने उत्तराखंड में टॉप किया है। उन्होंने उत्तराखंड से नीट परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों में से सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

देहरादून के एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखने वाली शगुन गहलोत ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। शगुन के पिता श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में फार्मास्यूटिकल्स और विज्ञान के प्रोफेसर हैं। जबकि, उनकी मां एक शिक्षिका हैं। शगुन स्कूल से ही मेधावी रही है। उन्होंने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) और जीव विज्ञान में राष्ट्रीय मानक परीक्षाओं में भी उत्तराखंड से टॉप किया था। शगुन गहलोत बीते दो सालों से मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जब वो 11वीं कक्षा में थीं तब ही से वो लगातार मेहनत कर रही थीं। आकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर एचआर राव ने शगुन को इस असाधारण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से नीट टॉप करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने शगुन को इसी तरह से परिश्रम और समर्पण भाव रखने की सलाह दी। वहीं शगुन गहलोत ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने अध्यापकों, परिवार और साथियों को दी। जिन्होंने हर वक्त उसे नई प्रेरणा दी। शगुन गहलोत ने बताया कि वो कैंसर के इलाज में शोध करना चाहती हैं। ताकि वो इस लाइलाज बीमारी का कुछ समाधान निकाल सके। इसके अलावा शगुन ने बताया कि उसे हमेशा मेडिकल फील्ड से संबंधित विषयों के बारे में जानने में दिलचस्पी रही है। शोध की ललक ने ही उसे मेडिकल करियर की तरफ मोड़ा। शुगन अपने करियर में MBBS डॉक्टर के अलावा दूसरे विकल्प के रूप में बायोटेक्नोलॉजी शोधकर्ता बनना चाहती हैं।


Spread the love