सड़क हादसे में सात साल के मासूम की मौत

Spread the love

हरिद्वार जिले के रुड़की में मंगलवार 14 फरवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं सात साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं स्कूटी सवार व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. करौंदी गांव निवासी दिलशाद अपनी पत्नी बानो, बेटे फिरोज, चांद, असलान और बेटी मिस्बाह के साथ स्कूटर पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही ये लोग करौंदी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस हादसे में सात साल का चांद छिटकर दूर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दिलशाद, उसकी पत्नी बानो एवं अन्य तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सिविल हॉस्पिटल रुड़की रेफर किया.दिलशाद को गंभीर चोटे आई थी जिस कारण उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। वहीं बानो और उसके तीन बच्चों का सिविल लाइन हॉस्पिटल रुड़की में उपचार चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि टोल प्लाजा पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी, सूचना पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था. घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love