सतपाल महाराज ने किया 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Spread the love

लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लद्यु सिचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं मंत्री सतपाल महाराज ने 24 करोड़ 59 लाख 19 हजार की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वार्गींण विकास होगा। मंत्री महाराज ने 16 करोड 69 लाख 17 हजार की धनराशि से पर्यटन, लोनिवि, सिचाई,पंचायती राज एवं लघु सिंचाई की 10 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत 237.81 लाख की लागत से रामगढ के अन्तर्गत खुटानी-भवाली -धानाचूली- ओखलकांडा-खनस्यू-पतलोट मोटर मार्ग से मल्ला सूपी रूसानी दीगड कपूवा लोधिया तक मोटर मार्ग का लोकार्पण, 283.93 लाख की लागत से छीड़ाखान से हाईस्कूल तल्ली पोखरी तक मार्ग निर्माण, 750 लाख की लागत से पर्यटन आवास गृह सूखाताल, तल्लीताल, नौकुचियाताल एवं मुक्तेश्वर का उच्चीकरण, 81.88 लाख की लागत से पर्यटन आवास गृह काठगोदाम का नवीनीकरण, 165.75 लाख की लागत से विकास खण्ड बेतालघाट के ग्राम तोराड में लिफ्ट सिचाई योजना,12 लाख की लागत से ब्लाक रामनगर में हिम्मतपुर पंचायत भवन का निर्माण,12 लाख की लागत से रामनगर में गांधीनगर पंचायत भवन का निर्माण, 20 लाख की लागत से हल्द्वानी के पंचायत भवन का निर्माण, लघु सिचाई विभाग की 50.75 लाख की लागत से 6 सोलर लिफ्ट तथा 74.38 लाख की लागत से 23 रिचार्ज साफ्टों के निर्माण योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मंत्री महाराज ने 7 करोड, 90 लाख, 12 हजार की धनराशि से 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 68.02 लाख की धनराशि से हॉलीडे कैम्प ढिकुली का उच्चीकरण,62.42 लाख की लागत से भटेलिया में पेट्रोल पम्प का निर्माण, 55.12 लाख की लागत से गरमपानी में पेट्रोल पम्प निर्माण, 177.99 लाख की लागत से रीखाकोट के तोक स्याली गौलानदी में 45 मी स्पान पैदल झूला पुल निर्माण, थपलिया मेहरागांव क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण तथा 263.07 लाख की लागत से रामनगर कोसी बैराज के अपस्ट्रीम में दांए पार्श्व की कोसी नदी का बाढ सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया।


Spread the love