पुलिस ने बनभूलपुरा में निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

हल्द्वानी विगत दिवस दर्जनों हथियार बंद लोगों द्वारा एक घर में घुसकर परिजनों पर किये गये जानलेवा हमले व नगदी तथा जेवर लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भागने के मामले में क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आज बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च निकाला। इधर विहिप व बजरंग दल के कई लोग स्थानीय लोगों को साथ लेकर सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी से मिले। पीड़ित परिजनों का कहना था कि उन्हें अभी भी जान का खतरा बना हुआ है वहीं कुछ पार्षद उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। सीओ ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। मिलने वालों में सुधीर अग्रवाल, उमेश केसरवानी, रामचंद्र केसरवानी, लाल चंद केसरवानी, सुरेश केसरवानी, सुनील केसरवानी, रोहित केसरवानी, राहुल केसरवानी, भोलानाथ केसरवानी, मुकेश केसरवानी, राम लखन केसरवानी, बजरंग दल के संगठन मंत्री उमाकांत उपाध्याय व अध्यक्ष जोगेंद्र राणा आदि शामिल थे।


Spread the love