सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

Spread the love

नैनी सैनी निवासी ललित सिंह बिष्ट व अन्य लोगों द्वारा एफ0एफ0यू0 शाखा एस0पी0 कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि विक्रम पठानिया (दीपक सरदार उधमपुर) द्वारा एक बिचौलिए से मिलकर, उनसे MES में नौकरी लगवाने के नाम पर क्लर्क पद के लिये 5,50,000/- रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से तथा स्टोर कीपर पद के लिये 3,60,000/- रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से (32 लोगों से) लगभग 01 करोड़ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 34/420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । जांच में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट टीम पिथौरागढ़ से थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित अभियुक्त विक्रम पठानिया व दीपक कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह सेना में नायक के पद पर था, जो वहां से भाग गया था जिसे सेना द्वारा भगोड़ा घोषित कर 2018 में बर्खास्त कर दिया था । दूसरा आरोपी विक्रम पठानिया दुनेरा में सीएससी सेंटर चलाता है । दोनों व्यक्ति स्थानीय लोगों में से किसी एक को बिचौलिया बनाकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झांसे में लेकर ठगी का काम करने लगे। उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा अन्य कई राज्यों में भी लोगों से धोखाधड़ी की है। दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है ।


Spread the love