नैनीताल : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा ली गई राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ

Spread the love

नैनीताल ::- पुलिस द्वारा मार्च पास्ट कर देश की आंतरिक सुरक्षा की प्रतिबद्धता का लिया संकल्प। सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल मैदान में पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारी,कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय एकता दिवस की निम्नलिखित शपथ दिलाई गई।

मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

इसके पश्चात जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल की अगुवाई में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल से बाया फांसी का गधेरा, डांट चौराहा, अपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल पंत पार्क तक मार्च पास्ट जुलूस निकालकर आम जनमानस को देश की एकता अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
मार्च पास्ट के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के ओजपूर्ण संदेश से परिपूर्ण नारे लगाए गए।


इस दौरान जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, रमेश नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण के अतिरिक्त नेशनल कैडेट कोर NCC 79 UK बटालियन के कैडेट्स मौजूद भी रहे।

हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी परिसर में अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाते हुए अधीनस्थों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के संकल्पों को साझा किया गया।

इस मौके पर निरीक्षक संजय कुमार,राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केंद्र नैनीताल, उपनिरीक्षक दान सिंह मेहता (वाचक) एसएसपी नैनीताल, उप निरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल (वाचक) एसपी क्राइम नैनीताल, उप निरीक्षक गोविंद नाथ, (वाचक) एसपी सिटी हल्द्वानी सहित अन्य कार्यालयी अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Spread the love