औली में आयोजित खेल में खिलाड़ियों ने बर्फ में दिखया दमखम, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड

Spread the love

औली में चल रहे राष्ट्रीय शीतकालीन खेल के दूसरे दिन सलालम रेस में खिलाड़ियों ने बर्फ में खूब जौहर दिखाए। दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने दो-दो गोल्ड मेडल जीते, वहीं सेना और जम्मू-कश्मीर के नाम एक-एक गोल्ड रहा। जिसमें सलालम रेस के सीनियर महिला वर्ग में तीनों मेडल हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए, जिसमें संध्या ठाकुर ने गोल्ड, आंचल ठाकुर ने सिल्वर और तनुजा ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता। सीनियर पुरुष वर्ग में सेना के टी नोर्बु ने गोल्ड, हिमाचल के योगेश ने सिल्वर और सेना के ही सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीता।

जबकि सलालम रेस के महिला वर्ग के अंडर 18 आयु वर्ग में तीनों मेडल उत्तराखंड के नाम रहे, जिसमें सुहानी ठाकुर ने गोल्ड, भारती भुजवाण ने सिल्वर और भावना कंडारी ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। अंडर 16 महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक कवाण ने गोल्ड, बिहार के जन्नत ठाकुर ने रजत और हिमाचल की प्रमिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

दूसरे दिन आखिरी मुकाबले में बालक-बालिकाओं की अंडर 14 आयु वर्ग की सलालम रेस हुई, जिसमें 23 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके बालक वर्ग में हिमाचल के निशांत ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि उत्तराखंड के शिवम बिष्ट ने सिल्वर और जम्मू-कश्मीर की मिशा ने कांस्य पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में जम्मू-कश्मीर के हजीरा ने गोल्ड, जम्मू-कश्मीर की ही मरियम सजाद ने सिल्वर और सशिया ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।


Spread the love