Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडयहां सालों ने अपने जीजा पर धारदार हथियार से किया हमला, मामले...

यहां सालों ने अपने जीजा पर धारदार हथियार से किया हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। ससुराल गए जीजा पर सालों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर पीड़ित जीजा ने सालों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकालाढूंगी वार्ड नम्बर तीन निवासी मुस्तजर फारूकी की ताज मस्जिद के पास बनभूलपुरा हल्द्वानी में ससुराल है।

मुस्तजर ने बताया कि उनके साले नदीम व हाकिम ने बुधवार रात उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। किसी तरह सालों से जान बचाकर भागे मुस्तजर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां उनके सिर पर सात टांके लगाए गए। जिसके बाद मुस्तजर ने बनभूलपुरा थाने पहुंच कर सालों के खिलाफ तहरीर दी। मुस्तजर का अपनी पत्नी आएशा परवीन के साथ हल्द्वानी न्यायालय में तलाक संबंधित मामला चल रहा है। फारूकी की मानें तो सालों ने इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें