राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर आईआरबी प्रथम वाहिनी द्वारा लोगों के सहायतार्थ प्रारंभ की गयी सहयोग मुहिम

Spread the love

आईआरबी प्रथम वाहिनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 153वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सुखबीर सिंह सेनानायक आईआरबी द्वारा वाहिनी शस्त्रागार के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्व.लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन-आदर्शों, सिद्धाथों व विचारों से अवगत कराते हुवे सभी को उनका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया व वाहिनी में नियुक्त पर्यावरण मित्रों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।



तत्पश्चातउनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक रतनमणि पाण्डे, शिविरपाल हरकेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक योगेन्द्र सिंह अधिकारी के साथ मिलकर वाहिनी के प्रमुख द्वार पर बने “सहयोग स्टॉल” पर पहुंचकर वाहिनी द्वारा आस-पास के गरीब/असहाय/जरूरतमंदों के सहायतार्थ प्रारंभ की जा रही मुहिम “सहयोग” का शुभारंभ किया गया व सभी से अपने आस-पास के जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने एवं वाहिनी द्वारा प्रारंभ की जा रही “सहयोग” मुहिम* को सफल एवं सार्थक बनाने की अपील की गयी एवं बताया गया कि आपके पास जो भी कपड़े/जूते/बर्तन इत्यादि सामग्री सही स्थिति में हैं और उसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं तो उन सामाग्रियों को वाहिनी के प्रमुख द्वार(गेट न० -०१) के पास बने सहयोग स्टॉल पर रखवा सकते है ताकि कोई भी जरूरतमंद वहां से उन सामग्रियों को निशुल्क प्राप्त कर उपयोग में ला सके।


इस दौरान वाहिनी में नियुक्त कर्मियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता किये जाने की इस संकल्पना/मुहिम “सहयोग” को सार्थक बनाये जाने के लिए स्वेच्छा से अपनी-अपनी सामाग्रियां वाहिनी के सहयोग स्टॉल पर रखी गयी व “सहयोग” स्टॉल पर आये आस-पास के जरूरतमंदों को कपड़े व अन्य सामाग्रियां वितरित भी की गयी।


Spread the love