संक्रमित परिजनों से मिलकर लौटे बुजुर्ग दंपति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, ओमिक्रोन कि संभावना

Spread the love

देहरादून में भी ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। राजपुरा में एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ती कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दंपती 13 दिसम्बर को अपने परिजनों के साथ रहकर आए है। जिनमें से तीन ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए है। जिसके चलते अपार्टमेंट को सील किया जा रहा है। दंपति के घर मे काम करने वाली दो नौकरानियों की जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति नौ दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक अपने परिजनों के साथ रहकर आए है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दम्पति की कोविड जांच की गई और रिपोर्ट में दम्पति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार से मिलकर लोटे थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में सम्बंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया है
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैैं। क्योंकि ये लोग ओमीक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए जिस अपार्टमेंट में वह रह रहे हैं उसका एक फ्लोर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन को इसकी संस्तुति भेज दी गई है।


Spread the love