Friday, June 2, 2023
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedमहिलाओं ने शराब बंद कराने की मांग को लेकर एसएसआई का किया...

महिलाओं ने शराब बंद कराने की मांग को लेकर एसएसआई का किया घेराव

ग्राम नाथुपूर छोई की महिलाओं ने कच्ची शराब को बंद करने की मांग को लेकर कोतवाली में एसएसआई का घेराव किया। एसएसआई मुनव्वर हुसैन का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा।

मंगलवार को नाथुपुर छोई की महिलाओं ने कहा कि गांव में शराबियों का जमघट लगा रहता है। बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है। आरोप है कि बहुत सी महिलायें दिन भर मेहनत करके घर चला रही है लेकिन पति शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता है। महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस शासन ने अभियान चलाकर कच्ची शराब को बंद नहीं कराया तो महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा। इस दौरान मंजू देवी, शीतल देवी, हेमा सुयाल, दीपा सुयाल, रुचि मेहरा, मीरा देवी,रेखा, सुषमा, प्रेमा, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, गीता, देवकी देवी मौजूद रहीं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें