उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ से हांफने लगे पहाड़! बड़ी तादाद में बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक, पुलिस की बढ़ी चुनौती

Spread the love

मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही पहाड़ों में पर्यटकों का रेला उमड़ने लगा है। सैलानियों की भीड़ से पहाड़ पर्यटन के पीक सीजन से पहले ही हांपने लगे हैं तो व्यवस्थाएं नहीं होने से पर्यटकों के साथ ही आम शहरी भी परेशान हैं। पहाड़ में खास तौर पर पर्यटकों को पार्किंग और ठहरने की दिक्कतें आने लगी हैं तो प्रशासन के इंतजामात नाकाफी साबि होने लगी है।

प्रदेश में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार ने भी इस बार यात्रा असीमित कर दी है। जिससे राज्य में पर्यटकों की असीमित संख्या आने से उत्तराखंड पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। वीकेंड पर भारी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं.चारधाम यात्रा और छुट्टियों के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वीकेंड पर ये भीड़ और अधिक बढ़ रही है। जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। मई-जून के महीने में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा। वहीं स्कूलों की छुट्टियों से पहले वर्तमान में मसूरी और नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस पर चारधाम के साथ वीकेंड पर लगने वाले जाम को देखते हुए दबाव बन रहा है। अभी से हालात ये हैं कि बाहर से आने वाले पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है। वहीं ट्रैफिक निदेशक मुख्तार मोहसिन का कहना है कि ट्रैफिक संभालने के लिए कमर्शियल गाड़ियां रात को चलेंगी और जो पर्यटक घूमने आ रहे हैं उनके वाहनों को दिन में एंट्री दी जाएगी। साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह रूट डायवर्ट किया जाएगा और थोड़ी-थोड़ी संख्या में वाहनों को आगे भेजा जा रहा है।

अगले महीने से स्कूलों में पड़ने वाली छुट्टियों के बाद भारी तादाद में पर्यटकों के उत्तराखंड आने की संभावना है। वहीं अभी तक चारधाम यात्रा के लिए ही करीब 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार का भी मानना है कि जिस तरह से भारी तादाद में बाहरी राज्यों से प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं इससे पुलिस की चुनौती काफी बढ़ी है। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और चारों धामों में जगह सीमित है। हालांकि उत्तराखंड पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। चारधाम यात्रा में असीमित यात्रियों की संख्या होने के बाद प्रदेश के डीजीपी भी ट्रैफिक को सही तरीके से संभालने को बहुत बड़ी चुनौती मान रहे हैं। जिस तरह से आने वाले दिनों में पर्यटक स्थलों पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक आएंगे तो उत्तराखंड पुलिस के सामने यातायात व्यवस्था को सुगम करने की बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है।


Spread the love