Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeअपराधनैनीताल : शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने पर...

नैनीताल : शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने पर वाहन चालकों को पड़ा महंगा एमवी एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्यवाही

नैनीताल /खैरना ::- 30 जनवरी को 02 वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अलग-अलग स्थानों पर वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर दिलीप कुमार प्रभारी चौकी खैरना द्वारा गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान वाहन संख्या यूके 04सीबी8829 को चालक त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी तल्ली चनौली बजवाड़ थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष जो बागेश्वर से खड़िया लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चला कर दो पाखी के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर खाई में डाल दिया दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से वाहन चालक को सकुशल बचाया । जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

वहीं वाहन संख्या यूके04सीबी1468 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को चालक कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी धौला खेड़ा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष जो बागेश्वर से खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर तेजी और लापरवाही से वाहन चला कर छड़ा के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क में पलटा दिया जिससे यातायात बाधित हो गया दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 183/184/185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वाहन को सड़क किनारे जेसीबी के माध्यम से करा कर यातायात सुचारु किया गया।


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -

ताजा खबरें