खटीमा मेरी कर्मभूमि है, यहां की जनता का मुझ पर ऋण है :- सीएम धामी

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं के चुनाव लड़ने पर स्थिति साफ कर दी है। अपनी सरकार के छह महीने पूरे होने के मौके पर खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं के चुनाव लड़ने पर जनता से ही हाथ उठवाकर समर्थन मांगकर जबाव मांग लिया। धामी ने कहा, खटीमा मेरी कर्मभूमि है, यहां की जनता का मुझ पर ऋण है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने को लेकर कई अटकलबाजियां चल रही थीं। कभी उन्हें नैनीताल जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ने की बात उठ रही थीं, तो कभी उनके पिथौरागढ़ जिले के उनके पैतृक क्षेत्र से चुनाव लड़वाने की बात सामने आ रही थीं। अभी तक न तो मुख्यमंत्री और न ही भाजपा संगठन ने इस मुद्दे पर कोई बयान दिया था।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के छह महीने पूरे होने पर राज्य भर में उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने गृहक्षेत्र खटीमा से राज्य की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने एकाएक कहा, बीते दिनों एक पत्रकार ने मुझसे पूछा कि आप खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। मैं आपसे पूछता हूं क्या मुझे खटीमा से चुनाव लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही पूरा मैदान ‘हमारा विधायक कैसा हो पुष्कर सिंह धामी जैसा हो’ के नारों से गूंज उठा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने स्वयं की सीट के बारे में चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया।


Spread the love