Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड हाईकोर्ट में 10 जनवरी से ऑनलाइन होगी आवश्यक वादों की सुनवाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट में 10 जनवरी से ऑनलाइन होगी आवश्यक वादों की सुनवाई

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में भी कोरोना की दस्तक के बाद 10 जनवरी से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की ऑन लाइन सुनवाई होगी ।
शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने व उससे बचाव के लिये 10 जनवरी सोमवार से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑन लाइन होगी । इस सुनवाई में महत्वपूर्ण वादों की ही सुनवाई होगी । इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश हाईकोर्ट की वेबसाइट में उपलब्ध करा दी गई है।
विगत दिवस हाईकोर्ट के दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट के न्यायधीशों व अन्य स्टाफ के सेम्पल जांच हेतु लिये थे ।

जिसके बाद दोनों न्यायधीशों ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी न्यायधीशों के साथ साथ उनके पूरे स्टाफ का सैम्पल लिया गया है।वहीं अब सोमवार से ऑन लाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये ऑन लाइन सुनवाई ही एकमात्र विकल्प है । ज्ञात हो कि 17 जनवरी से हाईकोर्ट में शीत अवकाश होना है ।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें