अमानवीय कृत्य! ठेकेदार ने मासूमों को शरारत की दी ऐसी सजा की जिसने भी देखा वह हुआ आग बबूला, आप भी देखिए ये शर्मनाक वीडियो

Spread the love

अल्मोड़ा जिले की तहसील स्याल्दे के ग्राम पंचायत टिटरी,ग्राम गुरना में एक लीसे के ठेकेदार ने पांच मासूम बच्चो के सिर पर लीसे से भरे गमले उलट दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, लोगों ने बच्चों के साथ ऐसी अमानवीय हरकत करने वालो पर नाराजगी जाहिर की है। इस वायरल वीडियो में जब ठेकेदारों ने बच्चों से अपने अपने सिर पर लीसे से भरे कोन उड़ेलने के लिए कहा तो मासूम बच्चें भी अपने सिर पर लीसा उड़ेलने लगे,जिससे लीसा बच्चो की आँखों में भी चला गया और उनकी आँखों में तकलीफ शुरू हो गयी है।



जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ मासूम वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा,ग्राम चोना के जंगल में गए हुए थे और बचपने के चलते उनके द्वारा शरारत में कुछ लीसे के गमले( कोन) फेंक दिए। फिर क्या था बदले में ठेकेदार द्वारा सभी बच्चो को लाइन में खड़ाकर उनके सिर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए। ठेकेदार ने मासूमों को सजा देने से पहले एक बार भी ये नही सोचा कि इससे बच्चो की आँखों पर गलत असर पड़ सकता था।


Spread the love