रानीखेत में कांग्रेसियों ने अधिकारी पर घपलेबाजी का लगाया आरोप! कहा- प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को लगा रहे है पलीता

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश के रानीखेत में कांग्रेसियों ने अधिकारी पर प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल, हर घर नल जैसी योजनाओं में घपलेबाजी का आरोप लगते हुए योजनाओं को पलीता लगाने की बात कही है। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले दिनों बयेड़ी पंपिंग योजना में विभाग द्वारा गलत तरीके से भुगतान किए जाने को लेकर ग्रामीण व क्षेत्रवासियों ने आपत्ति दर्ज की थी। यही नहीं एसडीएम और विभाग को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक करन माहरा ने अपने कार्यकाल में उक्त योजना को स्वीकृति कराने में सफलता पायी थी। लेकिन वर्तमान विधायक उक्त योजना पर मौन साधे हुए हैं। कहा कि जब तक निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं होती, डीएम, सीडीओ, मंडलायुक्त तक अपनी बात पहुंचाने का काम रानीखेत कांग्रेस करेगी। यहां पीसीसी के सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा साह मेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्य, कॉ-आर्डिनेटर कुलदीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद थे।


Spread the love