यहां करोड़ो की कीमत वाले दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप की तस्करी करते हुए 6 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। रुड़की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपये कीमत वाले दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांप की तस्करी कर रहे वन्य जीव तस्करी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। बरामद किए गए सांप का रंग बादामी है, जिसकी लंबाई करीब 1 मीटर व वजन लगभग 4 किलो 600 ग्राम है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात चौकी प्रभारी सोत-बी एसआई संजय नेगी को मुखबिर से सूचना मिली कि कार सवार कलियर की ओर जा रहे हैं। उनके पास एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप है। सूचना पर कांस्टेबल विकास त्यागी, प्रदीप भंडारी और भूपेंद्र रावत ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को कार से बेहद दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया की वह इस दो मुंहा सांप को यूपी से लाए थे। उसे टोने-टोटके के लिए ले जाया जा रहा था। जिसके बाद वह इस ऊंचे दामों में बेचने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की यह दुर्लभ प्रजाती का “SAND BOA” सांप है, जिसकी बाजार में कीमत करोडों रुपये में है। साथ ही इस सांप को पकड़ना और व्यापार करना पूरी तरह प्रतिबन्धित है।

जिसपर पुलिस ने नाजिम निवासी नैनपुर लक्सर, ताहिर निवासी लक्सर, फकरुद्दीन निवासी लक्सर, जावेद निवासी नैनपुर लक्सर, दीपक सैनी निवाली निरंजनपुर लक्सर व विन्दर निवासी सौंपरी निरंजनपुर लक्सर को
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया हैं।


Spread the love