उत्तराखण्डः हरिद्वार पुलिस ने किया मुकीम हत्याकाण्ड का खुलासा! जीजा ही निकला कातिल, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

Spread the love

हरिद्वार। पुलिस ने मुकीम हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि विगत शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शिनाख्त के लिए पुलिस ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये थे। इसके बाद मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की। मुकीम की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था। पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मुकीम के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया।


Spread the love