उत्तराखंड प्रदेश में आसमानी ‘आफत’ ने मचाई ‘तबाही’! कहीं दबी गाड़ियां तो कहीं बह गई सड़कें

Spread the love

उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। खासकर नैनीताल जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो गई। जबकि पुश्ता गिरने से गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। नदी नाले उफान पर आने से गाडियां फंस गई। हालांकि अभी तक कहीं से जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है।

प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते नैनीताल में भवाली रोड पर कैंटोंमेंट क्षेत्र में दीवार गिर गई। जिसमें दो गाड़ियां मलबे में दब गई। गनीमत रही जिस समय दीवार ढही, उस समय सड़क पर यातायात बंद था। जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके अलावा नैनीताल जिला मुख्यालय को पूरे पहाड़ से जोड़ने वाला एकमात्र मोटर मार्ग देवीपुरा-सौड़ मलबा आने से बंद हो गया। इसके अलावा चारधाम यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। चमोली में खचडू नाला (लामबगड़) के पास बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया। इसके अलावा कई जगहों नाले उफान पर आ गए। जिससे मलबा आ गया। ऐसे में मार्ग बाधित हो गया। बीते रोज बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास बंद हो गया। उधर यमुनोत्री पैदल मार्ग भी चट्टान दरकने से बाधित हो गया था. जिसे अब खोल दिया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love