हल्द्वानी –हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित दो- दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” व स्वतंत्रता संग्राम पर प्रदर्शनी का हुआ समापन

Spread the love

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित दो- दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” व स्वतंत्रता संग्राम पर प्रदर्शनी का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने शिक्षाविद् तथा दिनेशपुर अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मधुसूदन मिश्रा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में साहित्यकारों की भूमिका की विस्तार से चर्चा की और कहा कि विभिन्न विधाओं के लेखकों व कवियों ने बंदिशों के बावजूद जन- जागृति का कार्यक्रम अपने साहित्य के माध्यम से जारी रखा। उन्होंने शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, लाला लाजपत राय, जयशंकर प्रसाद, महाप्राण ‘निराला’ जैसे प्रख्यात कवियों व साहित्यकारों के हवाले से बताया कि पृथ्वीराज चौहान के हारने के बाद से ही भारत में कठोर उपनिवेशवाद की शुरुआत हो गई थी और लंबे संघर्ष के बाद अंततः 1947 में हमने आजादी प्राप्त की ।

विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार इस आयोजन के द्वारा देश के आम नागरिकों में अधिक आत्मविश्वास पैदा कर प्रगति की रफ्तार को व्यापक और तेज करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भारत सरकार के विभिन्न सफल कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब एक स्पष्ट नेतृत्व की वजह से ही संभव हो पा रहा है।

आज समापन समारोह में वाद-विवाद, नृत्य, समूह संगीत तथा चित्रकला में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया ,जिनकी सूची निम्न प्रकार है:-वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा की छात्रा कनक तिवारी , द्वितीय स्थान रितिक तिवारी, 11वीं कक्षा का छात्र हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान बिपाशा पडियाल, 9 कक्षा की छात्रा बीएलएम अकैडमी को प्राप्त हुआ।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान यूनिवर्सल की उन्नति तिवारी को, दूसरा स्थान गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की तन्वीलता को तथा तीसरा स्थान सिंथिया स्कूल की काशवी जोशी को प्राप्त हुआ।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिंथिया स्कूल की दसवीं की छात्रा दृष्टि पंत को, द्वितीय स्थान शेरफोर्ड के 11वीं के छात्र दीपक भट्ट को और तृतीय स्थान यूनिवर्सल की आठवीं की छात्रा भूमिका मलकानी को प्राप्त हुआ। देशभक्ति के समूह गान में प्रथम स्थान डीएवी इंटर कॉलेज को स्कूल को, द्वितीय स्थान हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज को और तृतीय स्थान एक्सप्रेशन के समूह को प्राप्त हुआ डीएवी के तरफ से रितु, तानिया, दिशा, अपूर्व ,के रनिया ,नंदिनी गायक थे जबकि इंस्ट्रुमेंटल पर प्रयांक व गर्वित थे। हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की तरफ से समूह गान में भूमि, हिमांशी ,कोमल ,दिवाकर प्रीति ,दिव्या ,दिवस तथा सौरव थे जबकि इंस्पिरेशन स्कूल की तरफ से आरुषि, प्रांजली , दिव्यांशी, प्रियांशी , त्रिगुण दास ,दिवस पंथ तथा स्वस्तिक अश्वनी शामिल थे। सभी विजेताओं को मेडल या ट्रॉफी के साथ-साथ व्यक्तिगत सर्टिफिकेट भी दिए गए।


Spread the love