भवाली में पहली बार लगा बहुद्देशीय शिविर जनता ने लिया लाभ

Spread the love

भवाली/नैनीताल ::- नगर में आयोजित हुवे बहुद्देशीय शिविर का जनता ने लाभ लिया इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उनके दिखाये जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही यहां चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 75 से ज्यादा स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई दी गयी इसी तरह समाज कल्याण विभाग में 50 से ज्यादा लोग पहुचे जहा 25 लोगो के पेंशन प्रपत्र भरवाये गये बाल विकास विभाग द्वारा पांच महिलाओ को महालक्ष्मी किट के साथ ही बालिकाओ को नेम प्लेट व स्वच्छता किट दी गयी शिविर में खाद्य व आपूर्ति विभाग उद्यान,पशुपालन सहकारिता कृषि विभाग जल संस्थान विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से पहुचे अधिकारियों ने अपने विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिक, शिवांशु जोशी,जुगल मठपाल,प्रकाश आर्या,नरेश पांडेय,राहुल चौहान, सुनील कुमार,बालम मेहरा, मुकेश गुरुरानी, पवन भाकुनी,कंचन साह,प्रगति जैन,वर्षा आर्या,मीना बिष्ट,तनुजा कबडवाल,नीरज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांशु जोशी ने किया।


Spread the love