नैनीताल : सुराज दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश में सभी विकास खंडों के न्याय पंचायत में अधिकारियों द्वारा किया चौपाल का आयोजन

Spread the love

नैनीताल::- राज्य सरकार के 25 दिसंबर को सुराज दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देशों के क्रम में आज जिला अधिकारी के निर्देश पर में सभी विकास खंडों के न्याय पंचायत में अधिकारियों द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया।

जिला अधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड शासन के निर्देश पर 25 दिसंबर यानी आज सुराज दिवस के अवसर पर जिले के सभी न्याय पंचायत मैं चौपाल लगाकर विभिन्न अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायतों के 43 ग्राम पंचायतों में जिले के 43 अधिकारियों को चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे जिस के क्रम में, बेतालघाट, रामनगर, भीमताल, ओखल कांडा, धारी, रामगढ़, हल्द्वानी, कोटाबाग विकास खंडों में 43 ग्राम पंचायतों में यह चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जिले के समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अधिशासी अभियंता, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, सहित जिले के 43 अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निवारण के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। विभिन्न चौपाल से आई समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


Spread the love