पिथौरागढ़ :: बढ़ती ठंड के चलते नलों का पानी भी लगा जमने

Spread the love

पिथौरागढ़::- जिले में बीते दिवस से कड़ाके की ठंड पढ़ी हुई है जिले के निकले वाले इलाकों में सूखी ठंड से जहां लोग परेशान हैं। वहीं जिले के उच्च हिमालई क्षेत्रों में लोगों को बढ़ती ठंड से खासा दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालई क्षेत्र मुनस्यारी से एक वीडियो सामने आया है जो पेयजल लाइन का है। बढ़ती ठंड के चलते यहां नलों में पानी के जमने से स्थानीय लोगों को अब पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी देते हुए कहा कि मौसम विभाग देहरादून के अनुसार जनपद भर में 29 दिसंबर व 30 दिसंबर को हल्की मध्यम बारिश बताई गई है। वही जनपद के 3000 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जिसके चलते जिले में ठंड में काफी इजाफा हो गया है वही रात के समय टेंपरेचर डाउन हो जा रहा है जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 2 दिन के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा।


Spread the love