पिथौरागढ़ जनपद धारचूला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आज एसबीआई मैनेजर और गॉर्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर गार्ड ने मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस 40 प्रतिशत जल चुके हैं। बता दें कि बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवेस बिहार के रहने वाले हैं। इधर इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।