आपस में जुड़े जुड़वां बच्चों का जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी हुए हैरान

Spread the love

उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में पहली बार शरीर से जुड़े दो बच्चों ने जन्म लिया। उपनगरी ज्वालापुर के एक हॉस्पिटल में बच्चों की डिलीवरी की गई। सिजेरियन डिलीवरी के बाद दोनों बच्चे और माता सुरक्षित हैं। वही इस मामले में डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। दोनों बच्चों को अलग करने के लिए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को अस्पताल के डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि ज्वालापुर निवासी परवेज की पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे आपस में पेट से जुड़े हैं ऐसा मामला पहली बार हरिद्वार में आया है। माता पिता काफी गरीब हैं। बच्चों के शरीर को अलग करने के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बच्चे सकुशल एम्स अस्पताल पहुंच गए हैं। एम्स अस्पताल में बच्चों को सर्जरी से अलग किया जाएगा


Spread the love