मेरी माटी मेरा देश आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक में नदारद थे डीएम और कई विधायक।

Spread the love

मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर जिले भर में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का  आयोजन डीएम उधमसिंह नगर द्वारा किया था, लेकिन मजेदार बात तो ये हैं कि बैठक बुलाकर डीएम साहब खुद ही बैठक में नहीं पहुंचे और अपनी जगह सीडीओ को भेज कर बैठक का कोरम पूरा कर दिया गया, मजेदार बात तो ये हैं कि इस बैठक में जिले के सभी नो विधायकों को बुलाया गया था, जिसमें महज काशीपुर के विधायक ही बैठक में शामिल हुए, बाकी अन्य विधायक अभियान को लेकर कितने गंभीर हैं ये अंदाजा लगा सकते हैं।
 
मेरी माटी मेरा देश अभियान को भव्य रूप से आयोजित  करने के लिए साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जाएगा। उधमसिंह नगर कलेक्ट्रेट परिसर के  सभागार में आयोजित बैठक में मेरी माटी मेरा देश अभियान को भव्य रूप दिये जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिलापट्ट स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसके अलावा मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं बलिदानियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर सुवसर है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसमें जन-प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लेकर इसे जन-अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस शिलापट्ट पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, प्रधानमंत्री का विजन 2047 का उदाहरण एवं स्थानीय वीर बलिदानी के नाम अंकित होंगे। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में अमृत वाटिका का निर्माण कर उसमें कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।
लेकिन मजेदार बात ये है कि प्रधानमंत्री के विजन को जानने की विधायकों ने जनमत तक नहीं उठाई, और ना ही ब्लॉक या पंचायत स्तर के पदाधिकारी  ही बैठक में शामिल हुए, जिससे जाहिर है कि आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री भले ही व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हों, लेकिन उनकी फौज के सिपाही ही कार्यक्रम को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं ये बैठक की उपस्तिथि से ही जाहिर है। 

Spread the love