खाद्य आपूर्ति अधिकारी की छापेमारी ने सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालों के कसे पेंच।

Spread the love

गदरपुर गैस एजेंसी में उस समय हड़कंप मच गया जब खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने गदरपुर गैस एजेंसी के आसपास ब्लैक में घरेलू गैस सिलेंडर बेच रहे दलालों के गैस सिलेंडर जब्त कर लिए।
कई बार शिकायत मिलने के बावजूद व्यवस्था में सुधार न होने के चलते खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अचानक ही गदरपुर गैस एजेंसी पर छापा मार दिया, जहां एक दुकान में रखे 17 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया, कार्यवाही के दौरान टीम के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया लेकिन टीम ने सख्ती से कार्यवाही को अंजाम दिया।
वही उपायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से गैस एजेंसी प्रबंधक व अन्य गैस कनेक्शन धारकों के द्वारा ब्लैक में सिलेंडर बेचे जाने की शिकायत थी जिस को संज्ञान में लेते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है  और 29 सिलेंडर जब्त किए है साथ ही मामले की जांच की जाएगी जो भी  एजेंसी कर्मचारी गैस सिलेंडर ब्लैक करने में शामिल है उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। 


Spread the love