देहरादून– अब नहीं हो सकेगी एम्बुलेंस के किराए के नाम पर मरीजों से हो रही लूट, सरकार ने लिया यह फैसला

Spread the love

देहरादून। राज्य में अब मरीजों को ले जानें के लिए एंबुलेंस के किराए के नाम पर हो रहीं लूट को कम करने के लिए सरकार ने एक बेहतर कदम उठाया हैं। जिसके तहत सरकार प्राइवेट और सरकारी दोनों ही एंबुलेंस के किराए की समान दर तय करने जा रही है।
दरअसल लम्बे समय से शिकायत आ रही थी की एंबुलेंस चालको द्वारा मरीजों को ले जानें के लिए मनमाना किराया वसूल किया जा रहा हैं जिसको देखते हुए सरकार ने मरीजों के हित में कदम उठाया हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं।
विभागाधिकारियो की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कई मरीज एंबुलेंस के नाम पर लूट की शिकायत करते हैं । उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की एम्बुलेंस का किराया तय कर इसमें एकरूपता लाई जाए । मरीजों से हो रहीं लूट को रोकने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर एक समान रेट तैयार करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने इस रेट में एकरूपता लाने के निर्देश देते हुए पहाड़ और मैदान के आधार पर प्रतिकिमी अलग अलग दर तय करने को कहा है ।


Spread the love