चारधाम यात्राः चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग! मंदिर परिसर में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 37 लोगों का काटा चालान

Spread the love

चमोली। राज्य सरकार द्वारा चारधाम मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से चमोली पुलिस द्वारा ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना बद्रीनाथ पुलिस द्वारा मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी, रील्स व अन्य सोशल मीडिया कंटेंट बनाने वाले 37 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी एवं दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गयी। श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। साथ ही लगातार लाउडस्पीकर और अन्य माध्यम से भी यात्रियों को मन्दिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में किसी तरह की वीडियोग्राफी या रील्स न बनाने की अपील की जा रही है। अभी तक पुलिस द्वारा 52 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।


Spread the love