उत्तराखण्डः प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को किया फोन! सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों का जाना हाल

Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द सभी श्रमिक बाहर आ जायेंगे। इधर श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपडेट ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फोन कर बातचीत की। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत में प्रधानमंत्री ने बचाव कार्य में उत्पन्न होने वाली बाधा और रुकावट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड से इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस्पात से बनी वस्तुओं के ऑगर मशीन के सामने आने पर कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे में ऑगर मशीन को रोककर और फिर उसे बाहर निकालकर सभी अवरोधों को श्रमिकों द्वारा दूर किया जा रहा है, जिसके कारण इस प्रक्रिया में समय लग रहा है।मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष निर्देश दिए कि जब श्रमिक टनल से बाहर निकलेंगे तो उनके स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकीय देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।


Spread the love