अंकिता के माता-पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी! लगाया आरोप

Spread the love

अंकिता हत्याकांड एक बार फिर से सुर्खियों में है। शुक्रवार को दो गवाहों को अदालत ने बयान दर्ज करने के लिए समन जारी किये थे लेकिन मुख्य गवाह अंकिता का दोस्त पुष्पदीप अदालत नहीं पहुंचा। फिलहाल कोर्ट में साइबर सेल के एक्सपर्ट एसआई के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) रीना नेगी की अदालत में शुक्रवार को टिहरी साइबर सेल प्रभारी एसआई ओमकांत भूषण ने अपने बयान दर्ज कराए। गवाही और प्रति परीक्षा (क्रास क्वेश्चनिंग) के दौरान तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता अदालत में मौजूद रहे। साइबर सेल के एक्सपर्ट ने अदालत में बताया कि 18 सिंतबर, 2022 को घटना के दिन तीनों अभियुक्तों और मृतका के फोन की लोकेशन एक साथ पाई गई। मृतका के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन रात को 9:50 बजे पशुलोक टावर के आसपास पाई गई। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया जबकि रात 10:00 बजे वापसी में अभियुक्तगणों के मोबाइल फोन की लोकेशन गंगाभोगपुर के टावर पर और मृतका के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन रात के 9:50 बजे के आसपास पशुलोक टावर के पास पाई गई थी। उधर न्याय न मिलने की उम्मीद में अंकिता के माता-पिता ने एक साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है। आत्मदाह करने की वजह सरकारी वकील बदलने की मांग है। आरोप है कि सरकारी वकील अंकिता हत्याकांड में आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे केस लगातार कमजोर होता जा रहा है। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार एसडीएम पौड़ी मुक्ता मिश्रा, कोतवाल गोविंद कुमार, एसएसआई महेश रावत सहित एक टीम अंकिता के गांव डोभ, श्रीकोट पहुंची। टीम में मौजूद अधिकारियों ने अंकिता के पिता से बातचीत कर समझाया। वहीं, अंकिता के पिता ने कहा कि हम 01 जून से सरकारी वकील को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी वकील पर गवाहों को बोलने से रोकने का आरोप भी लगाया है।

 


Spread the love