उत्तराखंड के युवा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का रंग बिखेरते हुए देश व राज्य का नाम रोशन कर रहे है– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में 23वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल यूथ चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में 27 राज्यों की तथा साई की टीम सहित कुल 28 टीमों व महिला वर्ग में 22 राज्यों की एवं साई की एक टीम शामिल है।मुख्यमंत्री धामी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों तथा पहली बार प्रतियोगिता में शामिल लद्दाख की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गर्मी में भी युवाओं में खेल के प्रति उत्साह व उमंग की लहरें बता रही हैं कि देश का नौजवान आसमान छूने को तैयार है और यह न केवल खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता है बल्कि देश की युवा शक्ति का भी मंच है। हमारे युवा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का रंग बिखेरते हुए देश एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल नीति-2021 को लागू किया है जिसमें खिलाड़ियों की खेलने की व्यवस्था, रहने व खाने की व्यवस्था के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने पर नौकरी की भी व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि आम घर के बच्चों को खेलने में कोई परेशानी न हो, कोई भी लाचारी या बेबसी प्रतिभा के रास्ते में अडंगा न बने इसके लिए सरकार ने खेल नीति में व्यवस्था की है। किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो, हमारा यही निश्चय है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि छोटी उम्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी शारीरिक टेस्ट व क्षमता के आधार पर हर महीने ₹1500 प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है और उन्होंने कहा कि मैं भविष्य के प्रति आश्वस्त हूँ कि भविष्य में हमारे देश को खेल के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने का काम आपके माध्यम से होगा। यह आयोजन निश्चित रूप से आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतरपुर के विद्यार्थियों को “अल्मोड़ा अंग्रेजा” गीत पर मनमोहक नृत्य करने पर ₹5000 का पुरस्कार दिया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा के अलावा मण्डलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त आदि उपस्थित रहे।


Spread the love