खैरना : आगामी त्योहारों के दृष्टिगत दीवाली सम्मेलन के माध्यम से पुलिस द्वारा जाने गए स्थानीय लोगो के विचार

Spread the love

खैरना /नैनीताल ::- आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम-जनमानस की सुरक्षा,यातायात व्यवस्था,कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में गुरुवार को दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना के द्वारा चौकी परिसर में आगामी त्यौहारों (धनतेरस ,दीपावली, भैया दूज) के शुभ अवसर को चौकी क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था,कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए खैरना, गरमपानी, कैची क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं टैक्सी वाहन चालकों के साथ दीवाली जनसम्मेलन गोष्ठी रखी गई। जिस दौरान वार्ता कर स्थानीय लोगो के सुझाव जाने गए तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

– स्थानीय व्यापारियों को अवगत कराया गया कि त्योहारी सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्य मार्गो सहित संकरे रास्तों में विक्रय के लिए सामानों को अतिक्रमण रहित रखें।

– सभी व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों को सही हालत में रखें जिससे चोरी, नकबजनी एवं दुकानदारों के साथ होने वाली धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी

– यातायात व्यवधान ना हो इसके लिए अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे वाहन खड़े ना करे तथा उन्हें निर्धारित वाहन पार्किंग में ही पार्क किया जाए।

– ज्वलनशील पटाखों की दुकानें निर्धारित एवं सुरक्षित स्थानो पर ही लगाए तथा प्रत्येक प्रतिष्ठान में अग्नि सुरक्षा उपकरण होना अनिवार्य है। उपरोक्त नियमों का पालन न किए जाने की दशा में संबंधित प्रतिष्ठान स्वामी/संचालक के विरुद्ध पुलिस वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर तत्काल पुलिस आपातकालीन न. डायल 112 को सूचना अवश्य दे।


Spread the love