नैनीताल ::- अक्सर आम-जनमानस की यातायात व्यवस्थाओ से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याएं आगे चलकर बृहद रूप ले लेती हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं जाम की स्थिति जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं होती रहती हैं। यातायात प्रबंधन एवं यातायात प्लान बनाए जाने को लेकर स्थानीय क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं एवं उनके सुझाव संबंधित अधिकारी गणों तक नहीं पहुंच पाते हैं। और इन्हीं पहलुओं को लेकर पंकज भट्ट, एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को संपूर्ण जनपद स्तर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में जाकर यातायात चौपाल के माध्यम से संबंधित क्षेत्र से जुड़ी यातायात व्यवस्था के पहलूओ पर विचार-विमर्श के लिए सुझाव दिए गए तथा उन्हें आगामी भविष्य में बनाए जाने वाले यातायात प्लान के क्रियान्वयन के लिए लागू किया जा सके।
इस दौरान विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के नेतृत्व में मल्लीताल पंत पार्क में स्थानीय नागरिकों, टैक्सी संचालकों, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ यातायात चौपाल का आयोजन कर नैनीताल शहर की यातायात से जुड़ी समस्याओ एवं उनके सुझाव लिए गए जिससे आगामी यातायात प्लान में उनका क्रियान्वयन किया जा सके। इस दौरान श्री प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, उमानाथ मिश्र यातायात उ.नि.निरीक्षक रामनगर सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रामनगर
रामनगर क्षेत्रान्तर्गत यातायात चौपाल लगायी गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारी रामनगर बीएस भाकुनी, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी, हे.का.टी.पी. दुर्गापुरी गोस्वामी तथा कानि.जीत सिंह, हो.गा. गोविन्द सिंह रावत, हो.गा. योगेश जोशी मौजूद रहें। इस दौरान चौपाल रामनगर क्षेत्र के व्यापार मण्डल, टैक्सी/बस/ऑटो/जिप्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुये जिनके द्वारा रामनगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुंगम बनाये जाने हेतु सुझाव बताये गये तथा यातायात संबंधी समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया।
– आगामी त्यौहारो क्रिसमस, नववर्ष के उपलक्ष्य में यातायात नियमों के संबंध में अवगत कराकर पालन के लिए आग्रह किया गया।
थाना बेतालघाट
उपनिरीक्षक मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में बेतालघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित यातायात चौपाल के दौरान स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाजार में लगे विद्युत पोल को अन्यत्र स्थान पर लगाए जाने से यातायात अवरोध नहीं होगा
2. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन सुझाव दिया गया
3. विद्यालय के खुलने व बंद होने के समय भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने का सुझाव दिया गया
4. दुपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा हेतु स्थान चिन्हित करने के संबंध में सुझाव दिया गया
5. प्राइवेट वाहनों की पार्किंग मेन बाजार में नहीं किया जाए ।
6. बाजार में स्पीड ब्रेकर बनाने के संबंध में सुझाव दिया गया
7. अमेल व घिरौली मे शाम के समय पुलिस गश्त किए जाने का सुझाव दिया गया।
यातायात चौपाल लालकुआं
कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों व व्यापार मंडल एवं होटल व्यवसाय के लोगों को आमंत्रित कर यातायात चौपाल हल्दुचौड तिराहे पर लगाया गया। जिसमें यातायात प्रबंधन को ठीक करने संबंधित समस्याओं को सुना गया सुझाव लिए गए तथा यातायात से जुड़ी समस्या के संबंध में चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में यातायात चौपाल लगाकर आम जनमानस की यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं एवं उनके सुझाव लिए गए।
नैनीताल : संपूर्ण जनपद स्तर पर वृहद रूप से आयोजित की गई यातायात चौपाल
- Advertisment -