पिथौरागढ़ : सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल खेल प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

Spread the love

पिथौरागढ़ ::- सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में फुटबॉल खेल प्रशिक्षण का हरि दत्त कापड़ी अर्जुन अवार्डी ने किया उद्घाटन।

खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत फुटबॉल खेल में अनुसूचित जनजाति के अण्डर-15 वर्ष एवं ओपन बालक वर्ग का 07 दिवसीय जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में प्रारम्भ हो गया है। यह प्रशिक्षण शिविर 09 जनवरी, तक संचालित किया जायेगा। विशेष प्रशिक्षण शिविर का मुख्य अतिथि हरि दत्त कापड़ी, अर्जुन अवार्डी(बास्केटबॉल) ने जनपद के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों से आये बालकों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों से कहा कि जहॉ पूर्व के दौर में खिलाड़ियों को खेलने हेतु बिना किसी प्रशिक्षक एवं खेल उपकरण के अभ्यास करना पड़ता था। वहीं आज के आधुनिक दौर में प्रशिक्षण के लिए कुशल प्रशिक्षकों के साथ-2 जगह-2 खेल मैदान,स्टेडियम निर्मित एवं खेल उपकरण उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।


Spread the love