हल्द्वानी : राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में उत्तराखंड के 13 जिलों से आए हजारों विद्यार्थियों को नशे व उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में किया जागरूक

Spread the love

हल्द्वानी ::- एसपी क्राइम /ट्रैफिक नैनीताल द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 में उत्तराखंड के 13 जिलों से आए हजारों विद्यार्थियों को नशे व उत्तराखंड पुलिस ऐप के संबंध में किया जागरूक।

बीते दिवस स्टेट कौंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च & ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों के 130 विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जाना है। प्रथम दिवस के कार्यक्रमों में राज्य के तमाम जिलों से आए छात्रों व शिक्षकों को समाज में बढ़ रहे नशे के प्रति जागरूक करने तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप की विस्तृत जानकारी देने के लिए डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 में अतिथि व्याख्याता के रूप में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा शिक्षा प्रशासन, आयोजन व प्रबंधन समिति के सदस्यों को निम्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई:-

– सभी उपस्थित विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अवैध नशे पर सुझाव और जागरूकता का स्तर जाना।
– सभी को नशे की परिभाषा, उसके दुष्परिणामों, बचने के उपाय, रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
-विद्यार्थियों ने भी अपने अपने सुझाव रखे और जागरूक हुए।
– सभी विद्यार्थियों को उत्तराखंड पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट वीडियो भी स्क्रीन के माध्यम से दिखाई गई। जिससे सभी छात्र जागरूक हुए।
– उत्तराखंड पुलिस एप्प में इमरजेंसी/सुरक्षा हेतु विकसित किए गए अनेक ऑप्शन (जैसे गौरा शक्ति, 112, ट्रैफिक आई एप्प, अवैध नशे के विरुद्ध शिकायत) के बारे में भी बताया गया।


– सभी उपस्थित विद्यार्थी, शिक्षक व आयोजन प्रबंधन समिति के सदस्यगण भी एसपी क्राइम/ट्रैफिक द्वारा दी गई जानकारी से लाभान्वित हुए और अपने मित्रों और परिजनों को जागरूक करने के लिए भी संकल्पबद्ध हुए।

कार्यक्रम के दौरान आरडी शर्मा, अपर निदेशक SCERT द्वारा एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल का सम्मान चिन्ह लगाकर व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। समिति द्वारा एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के प्रयासों व नैनीताल पुलिस द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न जागरूकता पहल की सराहना भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रदीप रावत, ज्वाइंट डायरेक्टर SCERT, केएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, गोपाल स्वरूप, जिला शिक्षा अधिकारी, कमला शैल, प्रधानाचार्य, खालसा बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी,प्रकाश पोखरियाल, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, आयोजन व प्रबंध समिति के सदस्य तथा मीडिया टीम मौजूद रहे।


Spread the love