हल्द्वानी : 22.5 ग्राम स्मैक के साथ 01 युवक को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाये जाने के लिए जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के तहत हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर मय पुलिस बल के व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा हीरानगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था,यातायात व्यवस्था, एवं अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान हीरानगर क्षेत्र से एक अभियुक्त करन सिंह अधिकारी पुत्र स्व.गोपाल सिंह अधिकारी निवासी कॉल टैक्स थाना काठगोदाम उम्र-20 वर्ष के कब्जे से मय पन्नी के 22.4 ग्राम स्मैक को स्कूटी संख्या यूके-04के-1381 में परिवहन करते हुये कब्जे से बरामद कर हीरानगर योगा पार्क को जा रही सड़क गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


युवक अवैध स्मैक की खरीद फिरोख्त करने के लिए तस्करी में शामिल अभियुक्त मोहित चौहान उर्फ गिल्लू निवासी हाईडिल गेट काठगोदाम जनपद नैनीताल प्रकाश में आया है जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत वांछित घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है।


गिरफ्तारी टीम-
1. उ.नि धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
2.कानि. पूरन सिंह चौकी हीरनगर।
3. कानि. दिनेश नगरकोटी- एसओजी ।
4. कानि.भानू प्रताप – एसओजी ।


Spread the love