नैनीताल : डॉ. अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में चयन

Spread the love

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के संविदा प्राध्यापक डॉ. अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रो. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में चयन हुआ है।

डॉ.दंडपत द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है । डॉक्टर दंडपत ने कोलकाता से बीएससी तथा एमएससी की और जादवपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी की तथा सिंगापुर , येरूशलम से पीडीएफ किया। उनके 40 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। उनका शोध नैनो मैटेरियल तथा कैटालिसिस फोटो कैटालिसिस से जल शुद्धिकरण तथा एयर शुद्धिकरण किया जा सके । डॉक्टर दंडपत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में डीएसटी इंस्पायर में पांच वर्ष कार्य किया तथा संविदा में भी अपनी सेवा दी।

डॉक्टर दंडपत की नियुक्ति पर प्रो.एल एम जोशी ,प्रो.एबी मेलकानी ,प्रो.चित्रा पांडे ,प्रो. पुष्पा जोशी ,प्रो.नंद गोपाल साहू,डॉ. गीता तिवारी,डॉ. महेश आर्य, डॉ.गिरीश खर्कवाल सहित कूटा से प्रो. ललित तिवारी,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. सोहैल जावेद,डॉ.पैनी जोशी,डॉ. मनोज धूनी,डॉ.सीमा चौहान,डॉ.गगन दीप होती,डॉ.रितेश साह ,डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Spread the love