नैनीताल : एसपी क्राइम, ट्रैफिक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,निरीक्षक यातायात,थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों एवं विवेचकों के साथ की बैठक

Spread the love

नैनीताल ::- डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम, ट्रैफिक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,निरीक्षक यातायात,थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों एवं विवेचकों के साथ i-RAD और e-DAR के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गयी।
उक्त कार्यशाला में मौजूद समस्त अधीनस्थों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

– सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में स्थित यातायात आवागमन मार्गों में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाये के लिए प्रभावी कार्यवाही करेगें । यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात वाधित न हो ।

– नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु यदि आवश्यक हो तो वाहन सीज की कार्यवाही भी की जाय। इस सम्बन्ध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों / प्रबन्धकों से बात वार्ता करें कि दोपहिया वाहनों से स्कूल आने वाले नाबालिग बच्चों को पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित किया जाय तथा उनके परिजनों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाय।

– स्कूलों के खुलने व बन्द होते समय पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाय। स्कूलों से 100 मीटर की परिधि पर बीड़ी सिगरेट बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय ।

– वर्तमान में चलाये जा रहे अभियानों में वांछित /ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाय ।

– एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत फाइनेशियल इन्वस्टिगेशन में अपराधियों की चल अचल सम्पत्ति व आर्थिक स्रोतो का पता लगाकर कार्यवाही की जाय ।

– गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

– थाने पर वाहनों के निस्तारण हेतु शासन स्तर पर लगातार मानिटरिंग की जा रही है। अतः वाहन मालों के निस्तारण में विशेष प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें ।

-न्यायालयों से निस्तारित एनडीपीएस अभियोगों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण के लिये रेंज स्तर पर समिति गठित की गयी है। अतः ऐसे मालों के निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाय।

– आई रेड एप्प में सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग की कार्यवाही जनपद स्तर पर संतोषजनक नही है। अतः निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विवरण शत-प्रतिशत आईरेड एप्प में फीड किया जाय ।

– किसी भी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना घटित होने पर उसका विवरण आईरेड एप्प में अंकित करते हुये प्रारुपानुसार सूचनायें समय से प्रेषित की जानी है। मुख्यालय से प्राप्त प्रारुपों को वट्ह्अप ग्रुप में भेजा गया है सभी थाना प्रभारी तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेगें ।

– सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना 90 दिवस के अन्दर पूर्ण करते हुये MACT रिपोर्ट प्रत्येक अभियोग में प्रेषित की जाय ।

– नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत उन्मूलन की कार्यवाही के लिये स्कूलों, गली व मोहल्लों में चौपाल लगाकर जनजागरुकता अभियान चलाया जाय ।


Spread the love