नैनीताल ::- विगत दिनों नैनीताल सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा लगातार ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में कोतवाली मल्लीताल मे धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात के तहत पंजीकृत किए गए।
सभी चोरियों के अनावरण के लिए पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया तथा अज्ञात चोरियों के खुलासे के लिए विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा थाना स्तरीय गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए संदिग्धों से गहन पूछताछ एवम सुरागरसी -पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त मुकेश धामी, पुत्र कुंवर सिंह धामी, निवासी सात नम्बर मल्लीताल नैनीताल को 2 नवंबर की रात्रि मे बिरला चूंगी के पास से गिरफ्तार किया गया।
साथ ही सम्बन्धित चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या यूके 04वी 8438 (होंडा साईन) बिरला चूंगी के पास से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से बरामद की गई।
आरोपी ने कुछ दिन पूर्व एक अधिवक्ता के घर में हुई चोरी कि थी जिस सम्बन्ध में थाना मल्लीताल मे व थाना तल्लीताल मे पंजीकृत थी। आरोपी ने कबूल किया कि वह विगत दिनों सात नम्बर मल्लीताल क्षेत्र मे छोटी मोटी चोरिया करता रहता है तथा चोरी किये गये सामान को हल्द्वानी निवासी अपने दोस्त चन्द्र शेखर चनियाल पुत्र बच्ची राम निवासी जवाहर ज्योति मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा काठगोदाम नैनीताल के माध्यम से हल्द्वानी मे बेचता है जिसके पश्चात अभियुक्त मुकेश धामी की निशानदेही पर चन्द्र शेखर चनियाल उपरोक्त के घर से उपरोक्त मुकद्दमो से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद कर उपरोक्त मुकद्दमो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।
अभियुक्त मुकेश धामी अक्सर जब घरों से चोरी करता था तो घरो से वह नकदी या केवल ऐसा सामान चोरी करता था जिसे वह आसानी से किसी को भी बेच दे तथा दोनो ही अभियुक्तगणो द्वारा चोरी का अधिकतर सामान फेरी करने वाले कबाडियो को बेच दिया जाता है।
इस दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से बरामद चोरी का सामान
01- एल.ई.डी. टीवी (बीपीएल कम्पनी) 32 इंच
02- एक मो.सा होंडा साईन
03- एक लैपटाप
04-.मंगल सूत्र
इस दौरान गिरफ्तारी पुलिस टीम में
1. व.उ.नि. मल्लीताल दीपक बिष्ट
2. उ.नि. अविनाश मौर्य
3. कानि. ना.पु. राधेश्माम लोहनी
4. कानि. ना.पु. हरेन्द्र तोमर
5. कानि. सोनू सिंह
6. अमित गहलोत