आखिर कौन है शराब माफिया, जिसको नहीं है पुलिस का डर, क्या आबकारी से सेटिंग गेटिंग कर चल रहा गोरखधंधा।

Spread the love

थराली में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं यहां लाखों की अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। नारायणबगड़ से लगातार शराब माफिया थराली ,तलवाड़ी तथा गैरसेंणं में बेखौफ शराब की सप्लाई करते रहते हैं। थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमल सैंन् के समीप एक बोलेरो वाहन से 11 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. देर रात पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मे प्रयुक्त बोलेरो को सीज करने के साथ ही दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, दोनो आरोपियों को न्यायालय् के सम्मुख पेश किया जा रहा है।
नारायण बगड़ से थराली क्षेत्र में लगातार अवैध शराब परिवहन करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं लेकिन शराब तस्करों को ना तो प्रशासन का डर है और ना ही स्थानीय पुलिस का अपने आप में एक सबसे बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है नारायण बगड़ में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी शराब वहां से छपरा किलोमीटर थराली की ओर कैसे पहुंच जाती है कैसे शराब माफिया  रात्रि के समय हो या दिन के समय शराब परिवहन करते हैं ऐसे शराब माफिया पर कब नकेल कसी जाएगी यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है. थराली सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार पुलिस को अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायतें भी मिलती रहती हैं शराब माफियाओं के द्वारा गांव गांव तक कैसे बेखौफ शराब पहुंचाई जाती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आखिरकार शराब माफियाओं को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं है.


Spread the love