उत्तराखण्डः तपती गर्मी में जंगली जानवरों पर गहराया जल संकट! राजाजी प्रशासन ने भरे वाटर हॉल्स

Spread the love

हरिद्वार। तापमान बढ़ने के साथ ही वन क्षेत्रों में रहने वाले जंगली जानवरों और पशु पक्षियों का गर्मी से बुरा हाल है। जंगलों बने तालाब सूखने की कगार पर हैं। लिहाजा पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं। जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए राजाजी टाइगर प्रशासन ने मोतीचूर और कांसरो रेंज में करीब 47 वाटर हॉल्स में पानी भरने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पांच बड़े तालाबों में भी टैंक के माध्यम से पानी भरा जा रहा हैं। इन तालाबों में हाथी जैसे बड़े जानवर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में तालाब सूखने लगे है। सूखे हुए तालाबों को भरने का काम शुरू कर दिया है। इसी हाथी, गुलदार और बाघ जैसे जानवर आबादी का रुख नहीं कर रहे हैं। इस पहल से मानव वन्यजीव संघर्ष पर भी रोक लगी है।


Spread the love