उत्तराखण्डः कल हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति धनखड़! अलर्ट हुआ पुलिस और प्रशासनिक अमला, आईजी गढ़वाल ने की ब्रीफिंग

Spread the love

हरिद्वार। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल शनिवार को हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। वह गुरुकुल के वेद विज्ञान संस्कृत महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवसथा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर आईजी गढ़वाल ने शुक्रवार को सुरक्षा के लिहाज से ब्रीफ किया। आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल ने बताया उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से चार आईपीएस और 11 पुलिस अधीक्षकों व छ कंपनी पीएसी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही लोगों को कम से कम परेशानी हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए हमने अलग रूट तैयार किए गए हैं। आमजन के लिए अलग से रूट रखा जाएगा, ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो। गुरुकुल विश्वविद्यालय में चल रही तैयारी की जानकारी देते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु ने बताया महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय में वेद विज्ञान एक संस्कृत महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ व उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। इसी के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग दिन अन्य अन्य मुख्य अतिथि प्रतिभा करेंगे। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं।


Spread the love