उत्तराखण्डः सड़क हादसों को लेकर परिवहन विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान! आरटीओ शैलेश तिवारी ने की अपील

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और इस समय चारधाम यात्रा भी अपने चरम पर है। बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में वृद्धि हुई है और इसमें ज्यादातर वाहन उत्तराखंड के हैं। हालांकि चारधाम यात्रा में आने वाले वाहनों की संख्या सड़क हादसों में कम है। इसका कारण यह है कि लोग रात को या जल्दी सुबह निकलते हैं जिस वजह से हादसे की संभावना बढ़ जाती है। बताया कि अब स्कूल, कॉलेज में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिससे आने वाले समय में हादसों में कमी आ सके। आरटीओ शैलेश तिवारी ने अपील करते हुए कहा की ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा रात में ना करें।


Spread the love